हटिया विधानसभा क्षेत्र यूं तो भाजपा की पारंपरिक सीट रही है, लेकिन झारखंड अलग राज्य बनने के बाद इस इलाके ने अन्य दलों को भी मौका दिया। वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल यूं तो झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में इन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। इस चुनाव में हटिया ऐसी सीट है जहां भाजपा को उम्मीदवारी तय करने में पसीने छूटेंगे।
नवीन विधायक हैं तो पिछले चुनाव की उपविजेता समेत कई दावेदार टिकट के लिए दस्तक दे रहे हैं। विधायक के तौर पर नवीन के प्रदर्शन की बात करें तो क्षेत्र में इन्होंने कई काम कराए हैं, लेकिन इस क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में वर्षों से चली आ रही बिजली, पानी और जलजमाव की समस्याओं का संतोषजनक निदान देने में वे विफल रहे। इस क्षेत्र की पहचान शैक्षणिक दृष्टिकोण से भी बेहतर है।
भौगोलिक दृष्टिकोण से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है। शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाके इसके अंतर्गत आते हैं। हवाई अड्डे से लेकर केंद्र और राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यालय और संस्थान इस विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहीं शैक्षणिक दृष्टकोण से भी यह क्षेत्र अहम है। इस क्षेत्र में कई प्रसिद्ध निजी स्कूल व तकनीकी संस्थान हैं। हालांकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति लचर है। इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है।
हिनू स्थित एयरपोर्ट से सटे गांव हेथू और हुण्डरू के लोग बिजली, सड़क, समेत कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। वहीं हरमू, विद्यानगर, गंगानगर, यमुना नगर, रातू रोड, मधुकम आदि इलाकों में लोग जलसंकट व जलजमाव से परेशान रहते हैं। रातू रोड और उससे सटे इलाकों में जलजमाव एक बड़ी समस्या है। सड़क व नालियों का भी अभाव है। जगह-जगह गंदगी का भी अंबार दिखता है। जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हरमू के विद्यानगर के लोगों ने तो दो साल पहले विधायक के लापता होने का पोस्टर लगा दिया था।
अभी हाल ही में हटिया के ओबरिया इलाके में भी लोगों ने सड़क बनाने की मांग को ले विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उपलब्धियों का आकलन करें तो विधायक ने नगड़ी, रातू, हरमू, हटिया, नामकुम आदि इलाकों में सड़क, सामुदायिक भवन, स्टेज, श्मशान शेड, गेट, चबूतरा, धुमकुडिय़ा भवन, स्कूल, जलमीनार, पानी की छोटी टंकियां आदि का निर्माण और मरम्मत कार्य कराया है।
रातू प्रखंड में कई जगह पानी की छोटी टंकी और बड़ी जलमीनार के माध्यम से जलापूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध कराई। रातू प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण व खादगढ़ा स्थित सब्जी मार्केट व शेड का निर्माण भी इन्हीं के खाते में है। नामकुम प्रखंड के चंदाघासी व बाजपुर गांव में जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराई। जगह-जगह हैंडपंप भी लगवाए, लेकिन इन सबके बावजूद क्षेत्र में काफी कुछ किया जाना बाकी है।