खेल डेस्क. भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत हॉन्गकॉन्ग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने गुरुवार को हमवतन सौरभ वर्मा को 21-11 15-21 21-19 से हराया। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत पिछली बार अप्रैल में सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
अगले राउंड में श्रीकांत का मुकाबला ओलिंपिक चैम्पियन चीन के चेन लॉन्ग से होगा। इससे पहले एचएस प्रणॉय को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी ने 21-12, 21-19 से हराया।